जिलाधिकारी ने आईजी आरएस की समीक्षा की।
महर्षि टाइम्स
बलिया। जिलाधिकारी ने आईजी आरएस से संबंधित शिकायत की निस्तारण के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। जिसमें आईजी आरएस पोर्टल पर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता के पक्ष में कम शब्दों में लिखकर निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए की शिकायतकर्ता को अपने कार्यालय में बुलाकर शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता से सुने और उनके पक्ष में शिकायत का निस्तारण आख्या विस्तार से लिखकर एवं शिकायतकर्ता के साथ सुनते हुए फोटो भी अपलोड करें।साथ ही अधिशासी अभियंता नलकूप विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों के आईजी आरएस पोर्टल पर कम शब्दों में लिखकर निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करने पर तुरंत आवेदन पत्र को निरस्त करने को कहा।जिलाधिकारी ने मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन विभागों के आवेदन पत्र निरस्त किए गए हैं उन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ चेतावनी नोटिस जारी किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सिंह, जिला विकास अधिकारी आनंद कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, सीएमओ डॉ संजीव एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
