महर्षि टाइम्स
बांसडीह (बलिया)। क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर तथा प्रेम का झांसा देकर दो युवकों ने दुराचार किया हैं। पुलिस ने किशोरी के परिजनों की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ दुराचार व पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। युवक किशोरी का रिश्तेदार हैं। सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की 12 वर्षीय नाबालिग अपने नाना के घर पर पढ़ाई करने के लिए रह रही थी। उसका एक गांव का रिश्तेदार युवक के साथ बातचीत चल रहा था। युवक ने नाबालिग किशोरी को गांव के पास ही एक बगीचा में सोमवार को मिलने के लिए बुलाया। उसने पहले नाबालिग के साथ जबरदस्ती संबंध बनाया। इसी दौरान युवक का एक दोस्त वहां पहुंच गया नाबालिग ने विरोध किया, तो दोनों युवकों ने उसके साथ हाथापाई की और जबरदस्ती उसके साथ दुराचार किया। नाबालिग किशोरी रोते, बिलखते किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही सीओ बांसडीह जय शंकर मिश्र व प्रभारी निरीक्षक राकेश उपाध्याय ने पीड़िता के घर घटना की जानकारी लिया ।
थाना बांसडीह पर आवेदक द्वारा तहरीर दी गयी, जिसमें उसने अपनी 12 वर्षीय पुत्री के साथ रिश्ते में भांजे के द्वारा गलत कार्य करने का आरोप लगाया । जिस पर थाना बांसडीह पर तत्काल मु0अ0सं0 213/25 धारा 65(1)/61(2)/352/351(3) बीएनएस व 3/4(2) पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया, घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है । तहरीर में 02 व्यक्तियों को नामजद किया गया है, जिसमें से 01 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है । दूसरे की तलाश के लिए सर्विलांस टीम, एसओजी टीम एवं थाने की संयुक्त टीम लगा दी गई है, मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है ।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया (उत्तरी)अनिल कुमार झा की वीडियो बाइट👇🏻
