महर्षि टाइम्स
बलिया । रसड़ा थानाक्षेत्र अन्तर्गत दर्दनाक घटना, सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत । रसड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक्सिस बैंक के सामने विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने पुलिस जवान की बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान आजमगढ़ निवासी राहुल कुमार यादव (29) के रूप में हुई है। वह वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे। राहुल क्षेत्राधिकारी कार्यालय रसड़ा में डाक पैरोकार के पद पर तैनात थे। मंगलवार रात करीब 10:30 बजे राहुल अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान रसड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक्सिस बैंक के सामने विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। राहुल के परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए।
