लल्लन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) थाना नगर क्षेत्र के स्टेशन रोड कस्बा रसड़ा में शनिवार को दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात सामने आई है। स्टेशन रोड पर जनरल स्टोर की दुकान चला रहे दुकानदार द्वारिका गुप्ता पुत्र स्व. पन्ना लाल गुप्ता ने थाना कोतवाली रसड़ा में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शनिवार को लगभग दोपहर 1 बजे उनके दुकान पर गांव मंदा थाना रसड़ा निवासी पूर्वांचल तिवारी अपने साथियों के साथ शराब के नशे में धुत होकर पहुँचा ।दुकानदार के अनुसार, आरोपी ने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और जबरन दुकान से सिगरेट का डब्बा, अन्य सामान उठाकर ले गया। इतना ही नहीं, आरोपी ने दुकान के काउंटर से 3 हजार रुपये भी छीन लिए और विरोध करने पर ईंट उठाकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।इस घटना से स्थानीय व्यापारियों और आम जनता में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यदि असामाजिक तत्वों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो बाजार में भय का माहौल और गहराता जाएगा।सूचना पाकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

