महर्षि टाइम्स शिवसागर पाण्डेय
रेवती(बलिया)।एक कट्ठा जमीन पत्नी मंजू के नाम बैनामा कराना सहतवार के त्रिकालपुर निवासी 42 वर्षीय मुन्ना सिंह की मौत की वजह बन गया। बताया जाता है कि घर के ठीक सामने जमीन होने के कारण 6 माह पहले यह जमीन बैनामा हुई थी।नामान्तरण के वक्त गांव के ही शैलेंद्र सिंह व लखन सिंह ने आपत्ति दाखिल किया था।तहसीलदार कोर्ट ने तीन माह पहले आपत्ति को खारिज कर जमीन पर मंजू का नामांतरण कर दिया।मंजू के नाम जमीन होते ही खुन्नस तेज हो गयी।इसी बीच अन्य पड़ोसी जिससे इस जमीन से कोई मतलब नही था पता नही क्यों बुधवार की सायं मुन्ना के परिजनो को गाली देने लगा।गाली गलौज कुछ ही देर में मारपीट में बदल गयी।इस घटना में मुन्ना के पिता 80 वर्षीय ललन सिंह,माता 75 वर्षीय रेश्मी,पत्नी 35 वर्षीय मंजू सिंह और बेटा 22 वर्षीय अभिषेक चोटिल हो गए।सभी का उपचार स्थानीय स्तर पर हुआ किंतु मुन्ना के ब्रेन में चोट के चलते बलिया मऊ और फिर इलाज के लिए वाराणसी रिफर कर दिया गया।गुरुवार की रात मुन्ना ने दम तोड़ दिया।सहतवार के एसओ मूलचंद चौरसिया ने बताया कि मृतक के पिता ललन सिंह के तहरीर पर शैलेंद्र शम्भू,यश,पीयूष,अभिषेक विशाल,प्रतीक के खिलाफ मुकदमा कायम कर शम्भू को गिरफ्तार कर लिया गया है।शेष की तलाश जारी है।मौके पर पुलिस तैनात कर दिया गया है।
बाइट अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा


