महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया ।शासन के निर्देश के क्रम में परिषदीय विद्यालयों में समर कैम्प - 2025 का आयोजन 21 मई 2025 से 10 जून 2025 तक होना सुनिश्चित है उक्त के क्रम में कंपोजिट विद्यालय चितबड़ागांव (मिडिल स्कूल ) पर समर कैम्प का शुभारंभ नगर चितबड़ागांव के चेयरमैंन अमरजीत सिंह द्वारा किया गया मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं प्रज्वलित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि समर कैम्प से आप के अन्दर शारीरिक मानसिक एवं गतिविधि का विकास होगा उन्होंने कहा कि बच्चों के अन्दर सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह का आयोजन आवश्यक है विशिष्ट अतिथि के रूप में सभासद नंदू सिंह अमित वर्मा एवं कमलेश सिंह ने अपना विचार प्रकट किया बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना स्वागत गीत योगासन पीटी ढोलक वादन हरमुनिया वादन का प्रस्तुति करण किया गया इस अवसर पर फरहत जहां पिंकी वर्मा सुमंत गुप्त नीरज गुप्ता प्रवीण कुमार संजय सिंह चौहान शनि कुमार रत्नाकर गुप्ता सत्यजीत राय तौकीर आलम आदि उपस्थित रहे सभी का आभार अरविन्द सिंह अध्यक्षता सुनील तिवारी तथा संचालन अम्बरीष तिवारी द्वारा किया गया।


