महर्षि टाइम्स
बलिया। थाना हल्दी पुलिस टीम के उ0नि0 उदय प्रताप सिंह मय हमराह हे0का0 राकेश पाल, का0 विवेक यादव के देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन में क्षेत्र में मौजूद थे कि दौराने चेकिंग ही रैपुरा चैन छपरा चौमुहानी से हल्दी जाने वाले मार्ग के पास से एक अभियुक्त गोलू रजक पुत्र महेश रजक निवासी हल्दी बगीचा टोला थाना हल्दी जनपद बलिया उम्र करीब 25 वर्ष को एक अदद चोरी गयी मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना रजिस्ट्रेशन नम्बर UP60P0074 के साथ समय 09.10 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
