महर्षि टाइम्स
बलिया ।थाना गड़वार जनपद बलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-17/2025 धारा 13 7(2), 87, 352, 351(3) BNS थाना गड़वार जनपद बलिया से सम्बन्धित अपहृता / पीड़िता उम्र 15 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 19.05.2025 को समय 07.55 बजे सुबह थाना गड़वार क्षेत्र के अन्तर्गत चिलकहर रेलवे क्रासिंग मोड़ के पहले नरांव की ओर जाने वाली रोड से सकुशल बरामद किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित नामजद अभियुक्त हिमांशू कुमार पुत्र देवेन्द्र राम ग्रा0 रामपुर असली थाना गड़वार जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया ।
