लल्लन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) कोतवाली क्षेत्र के जाम गांव के काली मंदिर के समीप शनिवार को देर सांय बाइक सवार युवक पर गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है जिससे क्षेत्र में चर्चा है कि युवक को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया। युवक बाल बाल बच गया। सुल्तानी पुर ग्राम निवासी राजन सिंह अपनी बाइक से अपने गांव जा रहा था उसके गांव जाने के भनक मिलने से उसके पीछे से आ रहे बाइक सवार दो हमलावरों ने उनके ऊपर पिस्टल से फायर कर दिए। फायरिंग में राजन सिंह बाल बाल बच गए। गोली कि आवाज़ सुन कर गाँव के लोग वंहा पहुँचे तो हमलावर अपनी बाइक छोड़ फरार हो गए । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने हमलावरों की बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है पुलिस कार्यवाही में लग गयी है गौरतलब है कि राजन सिंह के भाई राजू सिंह को भी पांच माह पूर्व पिछले सत्र में 12 दिसंबर को 4 गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। यह मामला काफी दिनो से चल रहा है और पुलिस की कार्यवाही और कथनी अनुसार संदिग्ध है किन्तु सच्चाई क्या है इस घटना को लेकर पुलिस जांच कि कार्यवाही में लग गयी है किन बजह से सुल्तानी पुर में इन लोगों पर यह घटना का सिलसिला काफी दिनो सें चल रहा है इसका वास्तविकता का पता लगाने में पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है


