चोरी की मोटर साइकिल के साथ युवक गिरफ्तार।

MAHARSHI TIMES
0

महर्षि टाइम्स 

बलिया। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दूबे मय हमराह उ0नि0 रामप्रसाद बिन्द, का0 अभय वर्मा, का0 संदीप यादव, का0 शिवम चौहान मय सरकारी वाहन यू0पी0 60 जी 0268 चा0का0 हे0का0 विनय कुमार सिंह के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त व तलाश संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में व रोक थाम जुर्म जरायम में मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक अपाचे चोरी की मोटर साइकिल से कुर्थियाँ गाँव की तरफ से बैसहाँ तिराहा मोड़ से होते हुए बेरुआरबारी की तरफ जा रहे हैं यदि शीघ्रता किया जाय तो पकड़े जा सकते है । सूचना पर विश्वास कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान बैसहाँ तिराहे पर आड़ लेकर आने वाले व्यक्तियों का इन्तजार करने लगे कि इतने में कुर्थियाँ गाँव की तरफ से दो व्यक्ति मोटर साइकिल पर आते दिखाई दिये,  दोनो व्यक्तियों को गाड़ी एवं टार्च की रोशनी देकर रोकने का प्रयास किया तो वह दोनो व्यक्ति मोटर साइकिल से पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने में मोटर साइकिल से अनियन्त्रित होकर मोटर साइकिल सहित गिर गये , पुलिस टीम द्वारा घेर कर हिकमत अमली से मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति को मय मोटर साइकिल सहित मौके पर ही पकड़ लिया गया तथा पीछे बैठा व्यक्ति रोड से उतरकर पूरब की तरफ भागा, जिसका पीछा किया गया किन्तु अंधेरा एवं उबड़ खाबड़ खेत होने के कारण भागने में सफल रहा । पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम *रोहित राजभर पुत्र चन्द्रमा राजभर ग्राम कुर्थिया थाना सुखपुरा बलिया उम्र करीब 18 वर्ष* बताया । भागे हुए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो बताया कि साहब वह मेरा सगा बड़ा भाई राहुल राजभर पुत्र चन्द्रमा राजभर उम्र करीब 23 वर्ष है था । बरामद मोटर साइकिल अपाचे नं0 UP54 AE 2988 जिसका E- चालान एप से चेक किया गया तो इंनं0 AE7HJ2X79869 व चे0नं0 MD637AE71J2H82721 है । गाड़ी का कागजात तलब किया गया तो दिखाने से कासिर रहा तथा जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो अपनी गलती की माँफी माँगते हुए बताया कि साहब इस गाड़ी को मैं तथा मेरा बड़ा भाई राहुल राजभर मिलकर जिला मऊ रेलवे स्टेशन के पास से चोरी करके लाये थे और चला रहे थे कि आज आप द्वारा पकड़ा गया । अभियुक्तगण का यह कार्य अन्तर्गत धारा 317(2) B.N.S का दण्डनीय अपराध पाकर कारण गिरफ्तारी बताकर अभियुक्त रोहित राजभर को दिनांक 26/5/2025 को समय 00.45 बजे हिरासत पुलिस में तथा चोरी की मोटर साइकिल को कब्जा पुलिस मे लिया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । अग्रिम कार्यवाही नियमानुसार अमल में लायी गई । 



Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top