महर्षि टाइम्स
बलिया। थाना बांसडीह पुलिस टीम के उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार मय हमराह के मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि मुखविर की सूचना पर अभियुक्त 1. कमलेश कुमार गोड़ पुत्र छोटेलाल गोड़ निवासी हनुमानगंज थाना सुखपुरा जनपद बलिया उम्र 22 वर्ष व 2. पुन्नु वर्मा उर्फ जितेन्द्र वर्मा पुत्र स्व0 प्रभुनाथ वर्मा निवासी ग्राम जनाड़ी थाना दुबहड़ जिला बलिया उम्र करीब 45 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद मो0सा0 टीवीएस राईडर न0 UP60BE9426 व 03 पारदर्शी डिब्बे में क्रमशः गांजा बिक्री का धन 13500 रुपया व 02 अदद मोबाईल फोन व कब्जे से बरामद 02 झोले में रखा 3.770 ग्राम गांजा बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 113/2025 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय भेजा गया ।
