निषाद पार्टी के नेता कनक व बसपा नेता सुरेंद्र ने बांसडीह एसडीएम से की मुआवजे की मांग
शव को कब्जे में लेने के लिए रेवती पुलिस को घंटो मशक्कत करना पड़ा
महर्षि टाईम्स शिवसागर पाण्डेय
रेवती(बलिया)। ट्रक के चपेट में आने से रेवती नगर निवासी 56 वर्षीय ललन साहनी की मौत हो गयी। बताया जाता है कि ढ़ेला लेकर आ रहे थे।इसी बीच बस स्टैंड से 500 मीटर पूरब पीछे से आ रही ट्रक ने कुचल दिया।घटना के बाद सीएचसी रेवती पहुंचे।वहां मृत घोषित होने के बाद शव को लेकर परिजन घर लेकर चले आए।पुलिस घर पहुंची और समझा बुझा कर शव पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।शव जाने के बाद मुआवजे की मांग को लेकर नगर पंचायत रेवती अध्यक्ष प्रतिनिधि व निषाद पार्टी के नेता कनक पाण्डेय व बसपा नेता सुरेंद्र निषाद मृतक के परिजनो सहित थाने पहुंचे।सैकड़ो की भीड़ के बीच एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी ने फोन पर मुआवजा दिलाने की मांग मान लिया।परिजनो का कहना है कि बगैर मुआवजा के दाह संस्कार नही करेगे और धरना देने के लिए बाध्य होगे। नोंक-झोंक के दौरान एसआई प्रभाकर शुक्ल व अनिल सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा।अंत में स्थित को नियंत्रित करने के लिए एसओ प्रशान्त चौधरी को मौके पर पहुंचना पड़ा।एसओ ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

