प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर।जनपद के विकासखंड मुहम्मदाबाद सभागार में गुरुवार को "एक परिवार, एक पहचान" योजना के अंतर्गत फैमिली आईडी के लिए विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना और उन्हें पारदर्शी व सुलभ तरीके से लाभ दिलाना रहा।
विकासखंड अधिकारी यशवंत राव की अगुवाई में आयोजित इस कैंप में सभी ग्राम सचिवों की सक्रिय भागीदारी रही। क्षेत्र के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आवश्यक दस्तावेजों के साथ फैमिली आईडी के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। शिविर में पंजीकरण प्रक्रिया को लेकर नागरिकों में विशेष रुचि और उत्साह देखने को मिला।
इस मौके पर यशवंत राव ने बताया कि फैमिली आईडी एकीकृत प्रणाली है, जो प्रत्येक पात्र नागरिक को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का माध्यम बनेगी। इससे न केवल पात्रता की पुष्टि में पारदर्शिता आएगी, बल्कि योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक समय पर पहुंच सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल इंडिया और सबका विकास जैसे संकल्पों को साकार करने की दिशा में यह एक प्रभावी कदम है।
शिविर में क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों जैसे बृजेश प्रधान (सुल्तानपुर), विनोद प्रधान, धनंजय, पियूष कान्त राय, और कृष्ण कुमार की उपस्थिति से कार्यक्रम को और भी सार्थकता मिली। जनभागीदारी और उत्साह को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह शिविर सफल और प्रेरणादायक रहा।
समापन पर स्थानीय प्रशासन और नागरिकों ने इस पहल को एक महत्वपूर्ण जनहितकारी प्रयास बताते हुए इसकी सराहना की।
