महर्षि टाइम्स
बलिया। थाना दोकटी पर वादी द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि दिनांक 14.11.2024 को समय करीब 18.30 बजे दोकटी अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने से वादी की मोटरसाईकिल सुपर स्पलेन्डर ब्लैक कलर UP60AM4014 चोरी हो जाने व वादी के भाई के द्वारा दिनांक 15.11.2024 को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने व मो0सा0 उपरोक्त को काफी खोजने पर न मिलने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 123/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था ।
इसी क्रम में आज दिनांक 25.05.2025 को प्रभारी निरीक्षक दोकटी द्वारा टीम गठित कर उ0नि0 श्री कमलाशंकर गिरि मय हमराह उ0नि0 अश्वनी कुमार मिश्रा, हे0का0 हरिओम सिंह, का0 नरसिंह पटेल द्वारा मु0अ0सं0 123/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभियुक्त को मुखबीर खास की सूचना पर रामनगर तिराहा से दिनांक 25.05.2025 को 00.10 बजे अभि0 को गिरफ्तार किया गया नाम पता पूछने पर अपना *नाम 1.राज उर्फ भोलू सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम धतुरीटोला थाना दोकटी जनपद बलिया उम्र 21 वर्ष* बताया व अभि0 के कब्जे से एक अदद मो0सा0 सुपर स्पलेन्डर बरामद की गयी । बरामद मो0सा0 पर UP60AL3552 अंकित है E चालान एप से चेक किया गया तो उस पर चेचिस नं0 MBLJAR038J9K33069 व ईंजन न0 JA05EGJ9K31364 अंकित होना पाया गया जिसे मो0 साईकिल पर अंकित चेचिस न0 MBLJA038J9K33069 व ईंजन न0 JA05EGK9C40378 से भिन्न हैं । बाद बरामगदगी मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(4),318(4),319(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
