लल्लन बाग़ी
रसडा(बलिया) रसड़ा नगर के हास्पिटल रोड मार्ग के मिशन स्कूल स्थित एक गली में शुक्रवार को दोपहर में बाइक सवार बेखौफ उच्चकों ने दीवान की पत्नी को झांसा देकर उसका बैग लेकर भाग निकले। बैग में लाखो का आभूषण नगदी सहित मंगलसूत्र, सिकड़ी , अंगुठी के आभूषण थे।रसड़ा पुलिस जब तक सक्रिय होती जब तक झांसा देने वाले बदमाश भागने में सफल रहे। महराजगंज थाने में दीवान पद पर कार्यरत देवेंद्र गिरी की पत्नी पूनम गिरी निवासी सबदलपुर थाना किरिहिड़ापुर जब वह बलिया से आयी और रसड़ा नगर के भगत सिंह तिराहे पर किसी वाहन से उतरी तो इस दौरान बदमाश उनके पीछे पड़ गए। महिला ई-रिक्शा में बैठी तभी एक बदमाश भी उसी ई-रिक्शा में सवार हो गया और उसी दरम्यान अपनी विश्वसनीयता बातों से उसे झांसे में ले लिया। जब ई-रिक्शा मिशन रोड स्कूल के समीप रूका तो महिला के साथ वह उच्चका भी उतर गया और जब महिला एक गली की तरफ बढ़ी तभी वह उसका पीछे लग गया और झांसा में लेकर महिला से बैग लेकर पहले से ताक में लगे पहले से तैयार बाइक सवार दो साथियों बाइक पर सवार होकर साथ वहां से भाग निकले।
