महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) पकवाइनार स्थित बाबा राम दल सूरज देव स्मारक पीजी कालेज में बुधवार को 93 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुराग तिवारी के निर्देशन में विकसित भारत 2047 विकास भी विरासत भी के संदर्भ में आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली जो महाविद्यालय से निकल कर पकवाइनार चौराहे होते हुए वापस महाविद्यालय पहुंचकर सम्पन्न हो गई। इस रैली में
एनसीसी कैडेट रिंकी यादव, रुचि गौतम, पूजा चौहान, माधुरी यादव, प्रीति, आकांशा सिंह, अमृता, अंकिता सिंह, अंशिता सिंह, ललिता चौहान, अर्चना,अनूप राजभर, रणवीर यादव, संदीप शर्मा, जगत नारायण, अभिषेक कुमार इत्यादि बड़ी संख्या में कैडेट शामिल हुए। इस अवसर पर डा. मोहम्मद अब्दुलरब सिद्दीकी, मनोज कुमार सिंह, लवकुश सिंह, विजय शंकर, राजकुमार प्रजापति, जनमेजय सिंह उपस्थित रहे।

