ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)। विश्व हिन्दू परिषद गोरक्ष प्रांत तत्वाधान में बजरंग दल प्रान्तीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का सप्त दिवसीय आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के सर्व व्यवस्था प्रमुख के रुप में विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह चन्देली राजू बयान में जानकारी दिया है कि दिनांक 25 मई दिन रविवार से 01 जून दिन रविवार दोपहर तक भोजनोपरान्त कार्यक्रम का समापन है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रुप से विश्व हिन्दू परिषद राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे द्वारा सत्र का उद्घाटन किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष होने वाले इस आयोजन में हिन्दू समाजिक शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास हेतु इस वर्ष श्री नरहेजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय नहीं रसड़ा बलिया के प्रांगण मे सप्त पूर्ण कालिक कार्यक्रम में 17 वर्ष से 35 वर्ष तक के इण्टर मीडिएट या अन्य विद्यार्थियों को भाग लेना है। इसमें अनिवार्य रुप से 200 शुल्क के साथ पूर्ण बजरंग दल के गणवेश सहित अर्हता के रुप में रोजमर्रा के सामग्री के साथ उपस्थित रहना है।

