महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव ( बलिया)। नगर पंचायत चितबड़ागांव के पटेल नगर वार्ड सभासद अमित वर्मा के आवेदन पत्र पर जिलाधिकारी सदर ने बाजार स्थित पोखरे की जमीन और पोखरे के भींटा के आराजी की पैमाइश कराकर तत्काल अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया है।चितबड़ागांव बाजार स्थित तेलिया पोखर के सुंदरीकरण के लिए नगर पंचायत प्रशासन के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है ।नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पम्प लगाकर पोखर से पानी निकलने का कार्य चल रहा है लेकिन पोखरे की भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध कब्जा किया गया है। जब तक अतिक्रमण हटाया नहीं जाता तब तक सुंदरीकरण कार्य संभव नहीं है। उप जिलाधिकारी सदर को दिए आवेदन पत्र के साथ सभासद ने पोखर की भूमि और भींटा दोनों की आराजी से संबंधित भू अभिलेख भी संलग्न किया है ।जिसके आधार पर उप जिलाधिकारी सदर ने सर्किल कानूनगो और चितबड़ागांव थानाध्यक्ष को पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया है।

