महर्षि टाइम्स
रसड़ा(बलिया) खड़ विकास अधिकारी रसड़ा आफताब अहमद ने अवर अभियंता वीरेंद्र कुशवाहा के साथ शनिवार को रसड़ा ब्लाक के गांवों में कराए विकास कार्यो में कराये गए निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर सच को परखा तथा अधिकांस जगहों पर निर्माण कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी ने ग्राम सभा अठिला, नरनी, मिर्जापुर, संदलपुर, लबकरा, रसड़ा बाहरी गांवों में मुख्य रूप से क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए, नाली, सड़क, गली मोहल्लो में पेवर्स, लाइट, स्कूल से संबंधित निर्माण कार्यों का सुक्ष्म निरीक्षण किया। मिर्जापुर गांव के विद्यालय के बाउंड्री गेट का निर्माण न होने पर उन्होंने ग्राम प्रधान व सचिव के प्रति नाराजगी जताते हुए खिन्नता व्यक्त करते हुए तत्काल गेट लगाए जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान व सचिवों को चेताते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप निर्माण कार्य गुणवत्ता परक कराय जाय अन्यथा गलत व अन्यमितता की स्थिति में उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
