महर्षि टाइम्स
बलिया। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सेवा/उत्पादन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से बलिया जिले के लिए भौतिक लक्ष्य 132 व वित्तीय लक्ष्य 257 लाख प्राप्त हुआ है।यह जानकारी उपायुक्त उद्योग रवि कुमार शर्मा ने देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत शहरी/ग्रामीण क्षेत्र के लिए 25 प्रतिशत सब्सिडी का प्राविधान है। आवेदन करने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी तथा उम्र 18 से 40 वर्ष तथा हाईस्कूल उत्तीर्ण होना चाहिए। आधार कार्ड, पैन कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, शपथपत्र, पासपोर्ट फोटो, बैंक पासबुक के साथ वेवसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट एवं कार्यालय-उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र बलिया में सम्पर्क कर सकते है।
