महर्षि टाइम्स
बलिया। पी० डब्लू०डी० डाक बंगले पर नैतिक पार्टी के तत्वाधान में प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजित किया गया था । प्रेस को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मन्नु यादव ने कहा कि जातिय जनगणना उन नेताओं के कुंठित व तुच्छ मानसिकता की उपज है जिनकी राजनीति जाति के सहारे ही फल फूल रही है। दुःख है कि जातिवादी नेता जाति का भी कल्याण न करते हुए सिर्फ व सिर्फ जाति का सहारा लेकर सत्ता में बने रहने जाति के साथ धोखे की राजनीति करने के कायल है। ऐसे नेताओं से न ही जाति का ही हीत हो सकता है और न ही समाज व देश का हीत हो सकता है। ऐसे नेता जाति, समाज व देश के लिए घातक व कलंक है। उन्होंने कहा कि, नैतिक पार्टी पहली पार्टी है, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चन्द्रभूषण पाण्डेय पहले नेता हैं जो जाति में नहीं बल्कि जन-जन की जिंदगी में रोशनी लाने में विश्वास रखते हैं। और पार्टी 'जाति की नहीं' 'जिंदगी की सोचो' में विश्वास रखती है और उसी के तहत अपना कार्यक्रम भी चलाती है जिससे जन-जन का कल्याण हो सकें। उन्होंने कहा कि, 'जातिय जनगणना के साथ-साथ हर जाति में गरीबों की गणना करायी जाय?' यदि ऐसा नहीं होता है तो नैतिक पार्टी जातिय जनगणना का बहिष्कार करेगी। जब जनगणना होगी तो, हम अपनी जाति नहीं बतायेंगे। हर जाति के गरीब भाईयों, बहनों से कहेंगे कि आप भी अपनी जाति जनगणना कर्मियों को न बतावे। जाति न बताना मौलिक अधिकार है। इस तरह पार्टी संवैधानिक अधिकारों के तहत जातिय जनगणना का विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि नैतिक पार्टी एकलौती पार्टी है जो जन समस्याओं पर राजनीति नहीं करती है बल्कि जन समस्याओं के पूर्ण निदान के लिए राजनीति करने आई है। जन-जन के जिंदगी में नई रौशनी लाने आई है। पार्टी संविधान को गीता व कुरआन जैसे मानती व पूजती है। संवैधानिक नैतिकता को संवैधानिक मूल्यों को लागू कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है तथा भारत के छः लाख गांवो को गुलामी से मुक्त कराकर ' गांव सरकार बनाकर' एक अरब भारतीयों के हाथ में गांव की सत्ता सौंपने के लिए वचनबद्ध है जो संविधान की बहुत बड़ी नैतिकता है। उन्होंने कहा कि, पार्टी किसी भी नागरिक के साथ धोखे की राजनीति अब नहीं होने देगी। संवैधानिक नैतिकता को सर्वोपरी मानते हुए अपने तीन लक्ष्यों पर चलने का कार्य करेगी। पहला-भारत के हर नागरिक के जीवन में मूल्य स्थापित करेगी, दूसरा-समाज में न्याय स्थापित करेगी और तीसरा-राजनीति में नीति स्थापित करेगी। (नीति है संवैधानिक नैतिकता)। पार्टी संविधान के नाम पर अब धोखे की राजनीति नहीं होने देगी। संवैधानिक नैतिकता को लागू कराकर भारत के छः लाख गांव में गांव सरकार बनाकर भारत के गावो को स्वर्ग बनायेगी तथा भारत को संवैधानिक नैतिकता/मूल्यों का राष्ट्र बनायेगी। उन्होंने कहा कि, संवैधानिक अधिकारों को जन-जन को दिलाये बिना भारत के जन-जन का उत्थान व देश समाज का उत्थान कत्तई नहीं हो सकता। आज भ्रष्ट राजनीति के द्वारा चलायी जा रही सड़ी-गली नीतियां हजारों साल भी चलेगी, फिर भी जन-जन के जिंदगी में रौशनी नहीं आयेगी और ना ही देश व समाज ताकतवर बनेगा और खुशहाल बनेगा बल्कि आए दिन दिन-दुनी-रात-चौगुनी गति से गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अन्याय, अत्याचार, अपमान, घृणा, शोषण बढ़ेगा। संवैधानिक नैतिकता/संवैधानिक अधिकार जन-जन को दिलाकर ही भारत के जन-जन को उत्थान के शिखर पर पहुंचाया जा सकता है। भारत को विश्व विजेता बनाया जा सकता है। यह केवल नैतिक पार्टी ही कर सकती है और किसी पार्टी में हिम्मत व इच्छा शक्ति नहीं है जो इसे पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि, भारत के सारी छोटी-बड़ी पार्टियां बाबा साहब के नाम पर जन-जन को ठगने का कार्य करती हैं और बाबा साहब द्वारा दिये गये संवैधानिक अधिकारों का खिल्ली उड़ाकर संवैधानिक नैतिकता व आदर्शों का पालन न कर जन-जन के साथ धोखे की राजनीति करती है जो समाज व देश दोनों के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि, नैतिक पार्टी श्रीराम के आदर्श को स्थापित करते हुए संवैधानिक नैतिकता को लागू कराने के लिए प्रतिबद्ध है और संवैधानिक अधिकारों को जन-जन को दिलाने के लिए वचनबद्ध है । इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव मन्नू यादव,महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मधु सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।
