प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर।जनपद के थाना रामपुर मांझा द्वारा थाना क्षेत्र में फायरिंग कर लोगों में भय फैलाने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार । जिसके कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर मय मैगजीन बरामद
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक *15.05.2025* की प्रातः में प्रभारी निरीक्षक रामपुर मांझा मय पुलिस टीम द्वारा थाना रामपुर मांझा से संबंधित *मु0अ0सं0 51/2025 धारा 288, 351(2) बी0एन0एस0 व आयुध अधिनियम 3/25* के अभियुक्त कर्मवीर सिंह उर्फ सन्नी सिंह पुत्र स्व0 नगीना सिंह निवासी ग्राम देवचन्दपुर थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर से दिनांक 14.05.2025 को मुकदमा उपरोक्त में प्रयुक्त नाजायज असलहा की बरामदगी हेतु बहद ग्राम देवचन्दपुर अभियुक्त की निशादेही पर बरामदगी हेतु लाया गया था । दौराने बरामदगी अभियुक्त द्वारा मौका देखकर हम पुलिस वालो पर फायरिंग की गई। जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें बदमाश के दाहिने पैर मे गोली लगी है और वह घायल हो गया है। जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी पी0एच0सी0 देवकली भेजा गया । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि क्षेत्र मे दबदबा व लोगो में दहशत बनाने के लिए मेरे द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया । ज्ञात हो कि उपरोक्त अभियुक्त थाना रामपुर मांझा का हिस्ट्रीशीटर भी है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बिन्द कुमार रामपुर मांझा मय टीम व उ0नि0 अजय कुमार यादव मय टीम चौकी प्रभारी पैकवली उपस्थित रहे।
