महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । स्थानीय कस्बा स्थित टोंस नदी में सोमवार की दोपहर नहाने गए दो नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई।नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1, राजेन्द्र नगर निवासी कागा गुप्ता (12) पुत्र पिन्कू गुप्ता और अमित गुप्ता (14) पुत्र राजू गुप्ता रोज़ की तरह सोमवार को भी टोंस नदी में नहाने गए थे। नहाते समय दोनों गहराई वाले हिस्से में चले गए।आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें डूबता देखा तो तुरंत नदी में कूद पड़े और बचाव का प्रयास किया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कागा गुप्ता को बाहर निकाला और उपचार के लिए ज़िला मुख्यालय भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं, अमित गुप्ता की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई। इस दुखद घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।





