भगवान बुद्ध का जीवन हमें आत्म-बोध और निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित करता है। अमरजीत सिंह

MAHARSHI TIMES
0

 



महर्षि टाइम्स 

चितबड़ागांव बलिया। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 पटेल नगर स्थित बुध्द पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते हुए स्थापित मुर्ति पुजन अर्चन कर याद किया इस अवसर पर उपस्थित भगवान बृध्द के जीवन पर आयोजित संगोष्ठी पर संबोधित करते हुए नगरपंचायत के चेयरमैन अमरजीत सिंह कहा कि कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन हमें आत्म-बोध और निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित करता है उन्होंने कहा की

 आइए, हम सभी भगवान बुद्ध के ध्यान, करुणा और सह-अस्तित्व के पथ का अनुसरण कर समरस व शांतिपूर्ण समाज के निर्माण का संकल्प लें।साथ ही उन्होंने ने इस तिथि को ख़ास बताते हुए कहा कि भारत की धर्म व अध्यात्म की परंपरा में इस तिथि का खास महत्व इसलिए है क्योंकि इस तिथि को प्रकृति की गोद में भगवान बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति व उनका निर्वाण हुआ था।’’ चेयरमैन अमरजीत सिंह 

कहा, ‘‘बुद्ध पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर भगवान गौतम बुद्ध के उपदेश- करुणा, सह-अस्तित्व, और सत्य के मार्ग हमारे जीवन को आलोकित करें। आइए हम सभी भगवान बुद्ध के द्वारा दिखाए संयम और सेवा के पथ पर अग्रसर हों।’’ वहीं सभासद अमित वर्मा 

 में कहा, ‘‘सत्य, अहिंसा व मानवता की आदर्श ज्योति को दुनिया में फैलाकर भारत को जगदगुरु का सम्मान दिलाने वाले तथागत गौतम बुद्ध को आज उनकी जयन्ती पर शत-शत नमन व उनके अनुयाइयों को ‘बुद्ध पूर्णिमा’ की हार्दिक बधाई एवं आतंक आदि से मुक्त, सुखी जीवन की कामना किया वहीं भाजपा नेता ओमप्रकाश वर्मा कहा, ‘‘तथागत गौतम बुद्ध के बताए रास्ते पर सही से चलकर लोगों के जीवन को सुखी व सम्पन्न बनाना ही सच्चा राजधर्म। पड़ोसी देशों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही, ‘अप्प दीपो भवः’ अर्थात शिक्षित बनो, खुद ऊपर उठो व अपना प्रकाश स्वयं बनो के सिद्धान्त से ही देश आत्मनिर्भर एवं महान बनेगा।इस मौके पर उदय प्रकाश वर्मा, अमरनाथ वर्मा,देवनाथ वर्मा, परमात्मा वर्मा, कन्हैया लाल वर्मा, मुन्ना वर्मा,विकी वर्मा, हिमांशु, बृजेश वर्मा,गनेश वर्मा,शिवलाल राम , लल्लन सिंह,रामज्ञाया वर्मा,मनोज वर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top