बलिया।नरही पुलिस टीम के उ0नि0 सौरभ श्रीवास्तव हमराह मु0आ0 हरवंश सिंह व आरक्षी उमाशंकर मय वाहन चालक का0 गणेश चौधरी के रवाना शुदा रो0आम द्विरोजा से बाद रात्रि गस्त , चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन कि जरिए मुखबीर सूचना पर भरौली गोलम्बर से अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र रामाधीर सिंह, निवासी सलेमपुर, थाना चांदडीह, जनपद भोजपुर, बिहार उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 40 पेटी 08 PM प्रत्येक में 180 एमएल, 28 पेटी रायल स्टैग प्रत्येक में 750 एमएल शराब, 01 अदद स्कार्पियो गाड़ी एवं 01 अदद oppo मोबाइल बरामद किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 123/2025 धारा 318(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस व 60/72 आबकारी अधिनियम थाना नरही जनपद बलिया पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
40 पेटी 8 PM 28 पेटी रायल स्टैग अवैध अंग्रेजी शराब स्कार्पियो गाड़ी के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार
May 24, 2025
0
महर्षि टाइम्स
