महर्षि टाइम्स
बलिया। अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड प्रथम राकेश कुमार ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि जनपद बलिया में अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड प्रथम के नियंत्रण आधीन दोहरी घाट सहायक पम्प नहर प्रणाली एवं चौधरी चरण सिंह सुरहाताल पम्प नहर प्रणाली का संचालन खरीफ 1433 फसली में दिनांक 28 मई,2025 से चलायी जायेगी एवं सिंचाई खण्ड, मऊ द्वारा संचालित चौधरी चरण सिंह दोहरी घाट पम्प नहर प्रणाली दिनांक 02 जून,2025 तथा शारदा सहायक खण्ड-32 , आजमगढ़ की नहरों में पानी का संचालन दिनांक 02 जून,2025 से किया जायेगा।

