बलिया। राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज,उत्तर प्रदेश दानिश आजाद अंसारी जी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के 08 वर्ष तथा केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गंगा बहुउद्देशीय सभागार परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई त्रिदिवसीय जनपदीय विकास मेला का आज तीसरे दिन/अन्तिम दिन फीता काटकर शुभारंभ तथा अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया। आज का कार्यक्रम हस्तशिल्प एवं ओ.डी.ओ.पी. थीम पर आधारित था।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलिया संत कुमार उर्फ मिठाई लाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज एवं जिला विकास अधिकारी श्री आनंद प्रकाश सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।विभागीय अधिकारियों ने आज तीसरे दिन बड़ी संख्या में आए हुए आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा पात्र व्यक्तियों का ऑनलाइन आवेदन भी कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया तथा आवश्यकता के अनुरूप दवाएं भी वितरित की गई।राज्यमंत्री ने जनपदीय विकास मेला का आज तीसरे/अन्तिम दिन फीता काटकर किया शुभारंभ
March 27, 2025
0
महर्षि टाइम्स


