रसड़ा (बलिया) कोतवाली क्षेत्र के होली पर्व के दिन शुक्रवार को अलग-अलग दो जगहों पर सड़क दुघर्टनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सीएचसी से उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।पहला घटना रसड़ा-कासमाबाद मार्ग पर शुक्रवार को सुबह लगभग दस बजे अखनपुरा गांव के पास हुई। इस घटना में नीबू कबीरपुर गांव निवासी हरेश कुमार गौतम (45) अपने घर से बाइक से रसड़ा जा रहे थे।इस बीच रास्ते में अखनपुरा के पास पीछे तेज गति में आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दुर्घटना में हरेश को गंभीर चोटें आयी घायल अवस्था में आनन फानन में स्थानीय लोगो द्वारा सीएचसी ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजन उन्हें इलाज के लिए मऊ लेकर जा रहे थे कि रास्ते में हरेश की मौत हो गई। पुलिस अज्ञात के वाहन के नाम मुकदमा दर्ज कर, शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उधर, दूसरी घटना में रसड़ा-कोटवारी मार्ग पर मीरनगंज गांव के पास दोपहर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें क्षेत्र के सुलुई गांव निवासी बाइक सवार सत्येन्द्र (25) व बिट्टू (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगो द्वारा घायलों को स्थानीय सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने रेफर कर दिया।
अलग अलग दो जगहों पर सड़क दुर्घटना में एक की मौत दो गम्भीर रूप से घायल
March 14, 2025
0
ललन बाग़ी
