शिकायतकर्ता नहीं आये जांच कराने, बिना जांच किये बैरन लौटी जांच टीम
रिपोर्ट गोपीनाथ चौबे
चिलकहर (बलिया) क्षेत्र पंचायत चिलकहर अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर में ग्राम प्रधान के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए शपथ पत्र स्थानीय निवासी चित्र सेन चौबे द्वार शपथ पत्र के साथ शिकायत पत्र जिलाधिकारी बलिया को दिया गया था। इस परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी बलिया के आदेश पर सहायक निबंधक सहकारिता बलिया के नेतृत्व में तकनीकी अधिकारियो की टीम पूर्व सूचना के आधार पर आज 20 मार्च को ग्राम पंचायत गोपालपुर में ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों के जांच के लिए चन्द्र शेखर आजाद पार्क स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय पर आ गई थी जिसमें ग्राम प्रधान, पंचायत विभाग के कर्मचारी के अलावा गांव के सैकड़ों स्त्री पुरुष जांच देखने इक्कठा हो गये थे। लेकिन शिकायत कर्ता या उनका कोई प्रतिनिधि जांच में उपस्थित नहीं हुआ।जांच टीम द्वारा शिकायत कर्ता के मोबाइल नंबर पर बार बार संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया अन्ततः जांच टीम घंटो इंतजार के बाद बिना जांच किए ही वापस चली गई है।
ग्रामीणों सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विन्देश्वरी पाण्डेय "सोनू" ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि शिकायत कर्ता एक दो उनके सहयोगियों को जांच का पता था कि आज ग्राम पंचायत के कार्यो की जांच होने वाली है।फिर भी जांच में उनका उपस्थित न होना प्रदर्शित करता है कि इस लोगों का उद्देश्य कार्यो कि जांच कराना,जनहित का नहीं बल्कि गांव में हो हल्ला मचा अशान्ति पैदा कर विकास एवं सार्वजनिक कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करना मात्र है।
जबकि शिकायतकर्ता द्वारा जांच न होने और जांच में बिलंब का आरोप लगा बहाना बना गांव में दिनांक 21 मार्च से ग्राम पंचायत सचिवालय पर आमरण अनशन का पोस्टर पंपलेट लगाया गया है। जबकि जब अधिकारियों द्वारा जांच करने आने पर जांच से दूरी बनाना ,उपस्थिति न होना,सूचना लेने से इंकार करना प्रधान पंचायत विभाग के कर्मचारियों एवं शासन प्रशासन को अनावश्यक परेशान मात्र किया जा रहा है
चिलकहर (बलिया) क्षेत्र पंचायत चिलकहर अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर में ग्राम प्रधान के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए शपथ पत्र स्थानीय निवासी चित्र सेन चौबे द्वार शपथ पत्र के साथ शिकायत पत्र जिलाधिकारी बलिया को दिया गया था। इस परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी बलिया के आदेश पर सहायक निबंधक सहकारिता बलिया के नेतृत्व में तकनीकी अधिकारियो की टीम पूर्व सूचना के आधार पर आज 20 मार्च को ग्राम पंचायत गोपालपुर में ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों के जांच के लिए चन्द्र शेखर आजाद पार्क स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय पर आ गई थी जिसमें ग्राम प्रधान, पंचायत विभाग के कर्मचारी के अलावा गांव के सैकड़ों स्त्री पुरुष जांच देखने इक्कठा हो गये थे। लेकिन शिकायत कर्ता या उनका कोई प्रतिनिधि जांच में उपस्थित नहीं हुआ।जांच टीम द्वारा शिकायत कर्ता के मोबाइल नंबर पर बार बार संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया अन्ततः जांच टीम घंटो इंतजार के बाद बिना जांच किए ही वापस चली गई है।
ग्रामीणों सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विन्देश्वरी पाण्डेय "सोनू" ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि शिकायत कर्ता एक दो उनके सहयोगियों को जांच का पता था कि आज ग्राम पंचायत के कार्यो की जांच होने वाली है।फिर भी जांच में उनका उपस्थित न होना प्रदर्शित करता है कि इस लोगों का उद्देश्य कार्यो कि जांच कराना,जनहित का नहीं बल्कि गांव में हो हल्ला मचा अशान्ति पैदा कर विकास एवं सार्वजनिक कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करना मात्र है।
जबकि शिकायतकर्ता द्वारा जांच न होने और जांच में बिलंब का आरोप लगा बहाना बना गांव में दिनांक 21 मार्च से ग्राम पंचायत सचिवालय पर आमरण अनशन का पोस्टर पंपलेट लगाया गया है। जबकि जब अधिकारियों द्वारा जांच करने आने पर जांच से दूरी बनाना ,उपस्थिति न होना,सूचना लेने से इंकार करना प्रधान पंचायत विभाग के कर्मचारियों एवं शासन प्रशासन को अनावश्यक परेशान मात्र किया जा रहा है
