पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा जुमा की नमाज एवं ईद त्यौहार के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद में विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा।
बलिया । पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा जुमा की नमाज एवं आगामी ईद के अवसर पर शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल के साथ जनपद के थाना कोतवाली अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद लोगों से वार्ता की गयी तथा त्यौहार को शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी एवं अधि0/कर्मचारीगणों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने व त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकान्त, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेन्द्र बहादुर सिंह, महिला थानाध्यक्ष कल्पना मिश्रा, सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

