महर्षि टाइम्स
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना बांसडीह पर दिनांक 28.02.2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0 38/25 धारा 60(1)/60(2) आबकारी अधि0 व 274, 275, 3(5) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित *अभियुक्त मिठ्ठू राजभर पुत्र राजाराम राजभर निवासी चांदपुर 55 थाना बांसडीह जनपद बलिया उम्र लगभग 28 वर्ष* को मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 24.03.2025 को थाना बांसडीह पुलिस टीम के उ0नि0 अखिलेश नारायण सिंह, का0 अमरान अली, का0 मानस सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
