महर्षि टाइम्स
बलिया।थाना रेवती पुलिस टीम को मिली सफलता थानाध्यक्ष रेवती प्रशान्त कुमार चौधरी मय हमराह उ0नि0 प्रभाकर शुक्ल, का0 संतराज यादव, का0 अविनाश शर्मा, का0 अनिल कुमार चौधरी, म0का0 प्रतिभा देवी मय वाहन सरकारी बोलेरो नं0 यूपी 70 एजी 3237 के मय चालक का0 आशीष कुमार के विनावर देखभाल क्षेत्र पेण्डिंग विवेचना मु0अ0सं0 119/2025 धारा 103(1), 238 बी.एन.एस से संबंधित वांछित 02 नफर *अभियुक्तगण 1. सुरेन्द्र यादव पुत्र मोती यादव निवासी मानगढ़ थाना रेवती जनपद बलिया उम्र करीब 20 वर्ष 2. रोहित यादव पुत्र लाल बहादुर यादव उर्फ चीलर यादव निवासी ग्राम दहियाव थाना टाउन जिला सारण छपरा बिहार उम्र 19 वर्ष* को गोपाल नगर गेट ब्रह्म बाबा स्थान के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 अदद आला कत्ल चाकू बरामद हुआ । थाना स्थानीय द्वारा नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
*घटना का विवरण-* दिनांक 22.03.2025 को वादी मुकदमा द्वारा थाना रेवती पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि घटना दिनांक 18.03.2025 समय करीब 8.30 बजे रात्रि की है। मेरा पुत्र चन्दन कुमार अपने घर पर खाना खा रहा था तभी मेरे ही गांव के *सुरेन्द्र पुत्र मोती यादव* , श्री भगवान पुत्र मोती यादव, बलि यादव पुत्र जवाहर यादव, दीपक यादव पुत्र बीरबल यादव निवासीगण मानगढ़ थाना रेवती जिला बलिया व *रोहित यादव पुत्र चिलर यादव* सा0 दहियावा थाना सारण जिला सारण (छपरा) बिहार मेरे घर आये और मेरे पुत्र को अपने साथ लेकर चले गये। साथ लेकर जाते समय हम प्रार्थी व कन्हैया प्रसाद पुत्र श्याम बिहारी प्रसाद जीतू प्रसाद पुत्र स्व0 राजदेव प्रसाद ने देखा । मेरा पुत्र घर नही आया तो मैं काफी खोजबीन करने लगा तो उपरोक्त लोगो द्वारा मेरे पुत्र की हत्या करके उसका शव गेंहू के खेत में फेक दिये हैं। इस सूचना पर तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन कर सार्थक प्रयास किया जा रहा था जिसके क्रम में अभियुक्तों की गिरफ्तारी व आला कत्ल चाकू की बरामदगी की गयी है ।



