महर्षि टाइम्स
बलिया । नगर पंचायत चितबड़ागांव से सटे पिपराखुर्द में स्थित प्रसिद्ध शंकर होटल और नीलम वाटिका वर्षों से फर्जी तरीके से संचालित हो रहा है। नेशनल हाईवे पर मौजूदगी के बाद भी आजतक सिस्टम से छिपा रहना अपने आप में बड़ी बात है। सिटी मजिस्ट्रेट ने संज्ञान लेते हुए नोटिस देकर एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। जिसके बाद होटल संचालक और मैरेज हॉल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। जबकि दूरभाष के माध्यम से शंकर होटल के संचालक से जब नोटिस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमको नोटिस के बारे में कोई जानकारी नहीं है।जब संचालक से होटल के रजिस्ट्रेशन के बारे पुछा गया तो हां ना कह कर फ़ोन कट कर दिया। इस बाबत जब नगर मजिस्ट्रेट आशाराम वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया की नोटिस मे समय जो समय दिया गया था वह पूरा होने वाला है। अभी फिलहाल में जिला मुख्यालय से बाहर हूं आते ही इस प्रकरण के बारे में बता पाऊंगा।
