महर्षि टाइम्स
बलिया। विश्व हिन्दू परिषद बलिया की टोली एवं सभी आयामों की संयुक्त जिला बैठक 21 मार्च दिन शुक्रवार को नगर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुई जिसमें प्रांत संगठन मंत्री आदरणीय राजेश जी भाई साहब का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ I विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी ने सभी को संगठन की भूमिका बताते हुए दायित्व बोध कराते हुए आगामी कार्यक्रमों का का विवरण लिया I साथ ही उन्होंने हिन्दू जनमानस के कल्याण हेतु चलने वाले धर्म रक्षा निधि अभियान का विषय रखा I विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने सभी के समक्ष आगामी कार्यक्रमों के विषय में बताते हुए कहा कि विश्व हिन्दू परिषद अपने निरंतर 60 वर्षों में अपने सभी लक्ष्यों को पूरा करते हुए हिन्दू मानबिंदु एवं मठ मंदिरों की रक्षा करते हुए चला है एवं आगामी समय में विश्व हिन्दू परिषद हिन्दू समाज को सुदृढ़ करते हुए समक्ष बनाएगा I इसके लिए गाँवों में ग्राम इकाई का विस्तार एवं सेवा जैसे कार्य करते हुए युवाओं एवं किसानों को शारीरिक एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा I विश्व हिन्दू परिषद बलिया के जिला मंत्री भानू तिवारी ने सभी को संगठन एवं सभी आयामों का वृत्त देते हुए संगठन एवं कार्य विस्तार की बात कही एवं आगामी कार्यक्रमों को विस्तृत करते हुए संगठन के प्रशिक्षण में जाने वाले सदस्यों की बात कही I
उक्त बैठक में जिला कार्याध्यक्ष कृष्णा जी शाह, जिलामंत्री भानू तिवारी, विभाग मंत्री विवेकानंद पाण्डेय, प्रांत सोशल मीडिया प्रभारी अजय श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता एवं उपाध्यक्षा वीणा शुक्ला, जिला सह मंत्री जितेन्द्र ठाकुर एवं संतोष गुप्ता, दुर्गावाहिनी संयोजिका बबली मिश्रा, राजू पटेल, अरुण सिंह, संतोष मौर्य, सनक पाण्डेय, आजाद शर्मा, शिवम दुबे, लालबाबू तिवारी, पिंटू मिश्रा आदि रहे I बैठक की अध्यक्षता जिला कार्याध्यक्ष कृष्णा जी शाह एवं संचालन संजेश तिवारी ने किया।

