महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) राष्ट्रीय सेवा योजना प्रशिक्षु स्वयं सेविकाओं में समाज सेवा, नैतिक मूल्यों का विकास, भविष्य में समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारियों के निर्वहन के गुण को प्रस्तुत करने,व उन्हें समाज एवं राष्ट्र का एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर करता है। श्रीमती फुलेरा स्मारक महिला पीजी कालेज कमतैला-रसड़ा में बुधवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती मीरा सिंह ने उपर्युक्त बातें कहीं। इसके पूर्व उन्होंने प्रबंधक गोविंद नारायण सिंह, प्राचार्य डा. विनय कुमार गिरी के साथ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। प्रबंधक गोविंद नारायण सिंह ने प्रशिक्षु स्वयं सेविकाओं से अपील किया कि वे अपने अनुभवों को अपने कर्म व सही आचरण को अपने जीवन में उतारकर समाज व राष्ट्र के निर्माण तथा नव निर्माण अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें। सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या पर गीत, दहेज गीत, नशा मुक्ति नाटक, पर्यावरण के महत्व पर नाटक सहित विविध कार्यक्रमों से देर तक समा बांधे रखा। इस कार्यक्रम में अंजली, सुप्रिया, प्रीति भारती, समीक्षा, प्राची, संजना, लक्ष्मी आदि की प्रस्तुति सराहनीय रही। कार्यक्रम की संचालन सिमरन व प्रियांशी तिवारी ने किया।


