महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) 23 मार्च अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस पर क्रांतिकारी स्मारक समिति के उत्तर प्रदेश के में शहीद भगत सिंह मार्ग रसड़ा तिराहे पर स्थापित भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष पहुंचकर माल्यार्पण के साथ समिति कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर भारत माता के वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । वक्ताओं ने उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगत सिंह एक विचारवान महान क्रांतिकारी थे वह केवल अंग्रेजी साम्राज्य वाद को । समाप्त नहीं करना चाहते थे बल्कि एक ऐसे भारत को देखना चाहते थे जहां व्यक्ति के द्वारा दूसरे व्यक्ति का शोषण ना हो। वे वास्तविक रूप से भारतीय संविधान के अनुसार देश में सामान्यता समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष राज की स्थापना चाहते थे। इन्हीं भावनाओं के साथ समाजवादी समाज के । निर्माण के सपने को लेकर अपने साथी राजगुरु एवं सुखदेव के साथ 23 मार्च 1931 को लाहौर की सेंट्रल जेल में फांसी पर चढ़े। कार्यक्रम के संयोजक कृष्णानंद पांडे ने समिति के तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सबके प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन सियाराम यादव ने किया इस अवसर पर । सुरेश राम अशोक गुप्ता अमला यादव पुरुषोत्तम यादव रविंद्र यादव आनंद श्याम पांडे दुर्गेश त्रिपाठी प्रदीप सिंह पप्पू वीर बहादुर यादव मुलायम यादव राजेश जायसवाल लल्लन यादव अवधेश तिवारी जनार्दन पांडेय राधेश्याम यादव भोला सिंह राजेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित है
