ललन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) आये दिन जाम का झाम झेल रहा रसड़ा नगर का आलम यह है कि अतिक्रमण मुंसफी मोड (सिविल न्यायालय) ब्र्ह्मस्थान, प्यारेलाल चौराहा, अतिक्रमण नासूर बन चुका है जिससेअतिक्र्मण हटाओ अभियान के तहत रसड़ा पूर्ण रूप से हवा-हवाई व फ्लाप रहा है वर्तमान सरकार के फरमान हो या न्यायालय का फरमान हो भेदभाव से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। हटाने का कार्य बस रोजमर्रा का जीवन व्यतित करने वाले या फूटपाथी जीवन व्यतित करने वालो को हटाने का कार्य कर, कोरम पूरा किया गया है जब की नगर का पांच बार रहा चेयर मैन बी एन सोनी सार्वजनिक ड्रेनेज विभाग के नाले पर अतिक्रमण कर रखा है यहीं नही पुलिस चौकी उतरी का बाउंड्रीबाल भी इस दायरेमें है। यही नही विधान सभा रसड़ा का जनप्रतिनिधि प्यारेलाल चौराहा को बन्द कर दो राहा बना डाला जिससे जाम रहता है वही दक्षिण तरफ दोनो तरफ सुबह से शाम तक नीति वाहन खड़ा कर अतिक्रमण किया गया रहता है। नगर में लगने वाले जगहो व स्थानो का अतिक्रमण का संज्ञान मे होने व दिखाई देने के बावजूद नही हटाया जाता है। रसड़ा नगर के मुंसफी से लेकर प्यारेलाल चौराहा तथा हास्पीटल में अवैध तरीके से दो पहिया चार पहिया वाहन खड़ा कर अतिक्रमण किया जाता है लेकिन इस पर अतिक्रमण हटाओ अभियान का फरमान करने वाले चाहे जिला प्रशासन हो या स्थानीय प्रशासन हो नजर अंदाज कर अपने कर्तव्य को इतिश्री कर लेते है जिससे नगर इसका दंश झेलता रहता है। इस संबंध में व्यापार संगठन एवं समाज सेवी वर्ग नगर वासी तथा युवा समाज सेवी विश्वजीत जयसवाल, दिलीप मद्धेशिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते प्रशासन विचार कर, इससे निजात नही दिलाया तो आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।



