महर्षि टाइम्स
बलिया। थाना भीमपुरा पर वादी मुकदमा के तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 39/2025 धारा 64(2)च, 351(2) बीएनएस व 3/4 पास्को एक्ट पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु भीमपुरा पुलिस टीम द्वारा दबिस दी जा रही थी । जिसके क्रम में भीमपुरा पुलिस टीम के थानाध्यक्ष मदन पटेल मय हमराही कर्मचारीगण के थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अभियुक्त में रवाना होकर घटना स्थल पर मौजूद थे कि मुखबीरी सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त जनार्दन यादव पुत्र स्व0 ब्रह्मशंकर यादव निवासी ब्राहिमपुर बनकटवा थाना भीमपुरा जनपद बलिया जिसकी आपको तलाश है वह खरऊपुर गुड्डू यादव के ईट भट्ठा के पास खड़ा है और कही भागने के फिराक में हैं । इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त जनार्दन यादव उपरोक्त को खरऊपुर गुड्डू यादव के ईट भट्ठा के पास से समय करीब 10.40 बजे गिरफ्तार किया गया । थाना भीमपुरा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. जनार्दन यादव पुत्र स्व0 ब्रह्मशंकर यादव निवासी ब्राहिमपुर बनकटवा थाना भीमपुरा जनपद बलिया उम्र 48 वर्ष ।
*सम्बन्धित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 39/2025 धारा 64(2)च, 351(2) बीएनएस व 3/4 पास्को एक्ट थाना भीमपुरा, बलिया
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष मदन पटेल थाना भीमपुरा बलिया
2. हे0का0 राजीव यादव थाना भीमपुरा बलिया
3. का0 जयसिंह चौहान थाना भीमपुरा जनपद बलिया
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस ।*
