ललन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) असत्य पर सत्य की विजय व दुष्प्रभाव भुला कर प्रेम सद्भाव तथा खुशियों का प्रतीक पर्व होली शुक्रवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो पूरे उमंग व उत्साह तथा शांति वातावरण में सम्पन्न हो गया। नगर में सुबह से लोग रंग गुलाल अबीर पिचकारी लेकर डीजे व ढोल ताशा होली गीत जोगीरा गाते एक दूसरे पर रंग अबीर लगा कर गले मिलकर मनाते वही अपराह्न स्नान कर नये परिधान कपड़े पहन लोगो से मिल आशीष बचन लेते हुए होली मनाई होली पर्व के दिन शरारती हुडदंग व बाधा व्यवधान डालने वाले के तथा अराजकतत्वों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पुरी तरह से सक्रिय दिखा। नगर से लेकर गांवों तक सुबह से शुरू हुए होली के हुड़दंग का आलम यह रहा कि दोपहर तक जम कर लोगों ने रंग का होली खेला वहीं दोपहर बाद अबीर-गुलाल लेकर एक दूजे के दरवाजे पहुंचकर अबीर लगाकर गले मिले व अच्छे पकवान का आनंद लिया। सुरक्षा के दृष्टिगत पूरे दिन पुलिस नगर एवं चट्टी चौराहों पर सक्रिय देखी गई और हुड़दंग कर रहे शरारती तत्वों को चेतावनी देखकर उन्हें घर भेजने का कार्य करते दिखे। मुस्लिमो के रमजान माह रोजा के जुमा का नमाज शांति पूर्वक अदा की प्रशासन की चौकसी व सख्त निरीक्षण (निगरानी) तथा सभी मस्जिदों पर पुलिस की सक्रियता से सम्पन्न हो हुआ।

