रिपोर्ट ललन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) रसड़ा-नगरा बिल्थरा मार्ग के राघोपुर के पास सोमवार को दोपहर के बाद सड़क दुर्घटना में बाइक सवार शिक्षक चंद्रभूषण निवासी कंसो, थाना हलधरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। वह किसी परीक्षा केंद्र से वापस रसड़ा की तरफ आ रहे थे कि इतने एका एक सामने से आ रहे तेज गति से बाइक ने उन्हें टक्कर मार दिया। वे अपने बाइक सहित सड़क पर जा गिरे। जिससे गम्भीर रूप घायल हो गये उन्हें वहां के लोगों ने आनन फानन में रसड़ा अस्पताल लाया जहां से उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
