अभियुक्त के कब्जे से महिन्द्रा बोलेरो पिकअप वाहन में 200 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 अदद 8 PM अंग्रेजी शराब (कुल 1728 लीटर जिसका मूल्य करीब 10,00,000/- रूपया) बरामद।
महर्षि टाइम्स
बलिया। थाना दोकटी के उ0नि रंजीत कुमार मय हमराह क्षेत्रान्तर्गत शिवपुर घाट के पास से SOG/सर्विलांस टीम बलिया व थाना दोकटी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब तस्करी पर रोकथाम हेतु आपस में बात कर रहे थे, तभी मुखविर खास द्वारा बताया गया कि शिवपुर कि तरफ से नदी के रास्ते से शराब लेकर बिहार जाने की फिराक में है। मुखविर की सूचना पर विश्वाश कर पुलिस टीम द्वारा शिवपुर से 100 मी0 पहले ही चेकिंग किया जाने लगा, तभी सामने से 01 वाहन आते दिखा जिसे रोकने पर 01 व्यक्ति हड़बड़ाकर गाड़ी बन्द करके भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा तत्परता से उसे पकड़ लिया गया, जिसमें नाम पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम *सोनू बहेलिया पुत्र जोगिन्द्र बहेलिया निवासी गंगा पाण्डेय टोला थाना रेवती जनपद बलिया उम्र 29 वर्ष* बताया, जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 73/2025 धारा 60(1)/63 आबकारी अधि0 पंजीकृत करते हुए, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक महिन्द्रा बोलेरो पिकप वाहन संख्या UP60T3652 से 200 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 अदद 8 PM अंग्रेजी शराब (कुल 1728 लीटर) अवैध शराब बरामद किया गया, जिसका मूल्य करीब 10,00,000/- रूपया है । अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
