जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा कर निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने के दिए निर्देश
महर्षि टाइम्स
बलिया। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया हैं, उन परियोजनाओं को तत्काल हैंडओवर कर दिया जाय। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर आ रही समस्याओं का निस्तारण कराते हुए निर्माण कार्य में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस की समीक्षा के दौरान कहा कि शेष रह गए कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराकर हैंडओवर कर दिया जाय। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर एवं चितबड़ागांव, ,100 शैय्या सोनबरसा अस्पताल, पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरिया, इंटर कॉलेज नौरंगा, क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान, बलिया सीवरेज परियोजना तथा अग्निशमन केंद्र बैरिया एवं सिकंदरपुर आदि परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण शीघ्र पूर्ण कराकर हैंडओवर कर दिया जाय। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता,लोक निर्माण विभाग से कहा कि चित्तू पाण्डेय चौराहा से स्टेशन रोड तथा फेफना रोड के चौड़ीकरण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाय। उन्होंने थाना कोतवाली के पास, बांसडीह रोड पर जगह-जगह गड्ढे किए जाने पर नाराज़गी प्रकट करते हुए कार्यदाई संस्था के अधिकारी से कहा कि किए जा रहे कार्यों को 15 दिन के अंदर पूर्ण कराया जाय। इसके साथ ही उन्होंने रेलवे ओवर ब्रिज के कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
