बलिया। थाना नरही के उ0नि0 अजय कुमार साहनी व पिकेट पर मौजूद उ0नि0 सौरभ श्रीवास्तव का0 निर्भय सिंह व क्षेत्र मे रवानाशुदा द्वितीय मोबाइल वाहन बोलेरो UP32EG6067 से उ0नि0 श्याम प्रकाश मिश्र व हे0का0 हरबंश सिंह मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन, रात्रि गस्त मे मामूर थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि लक्ष्मणपुर की तरफ से कुछ लोग एक ट्रक में अवैध वध हेतु गोवंश लादकर आ रही है, जो भरौली होकर जायेगा यदि चेकिंग की जायेगी तो पकड़ा जा सकता है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा विश्वास करके अमांव मोड़ पर बैरियर लगाकर चेकिंग करने लगे, कि कुछ ही समय मे गोवंश लदा हुआ एक ट्रक आ गया, जिसमें *अभियुक्तगण 1. भोला यादव पुत्र विजय शंकर यादव निवासी ग्राम तीखा थाना फेफना जिला बलिया उम्र करीब 38 वर्ष 2. राहुल कुमार यादव पुत्र स्व0 विजय कुमार यादव निवासी कोपवा थाना फेफना जिला बलिया उम्र करीब 30 वर्ष* थे, जिनके कब्जे से 18 राशि गोवंश (15 गाय +3 बछड़े) व एक वाहन अशोका ले लैण्ड ट्रक गाडी न0- UP60AT4111 चेचिस नं0- MBINACHD8KPHH4106 बरामद किया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 66/2025 धारा 3/5A/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत किया गया। तथा वाहन ट्रक गाड़ी को धारा 207 MV Act में सीज किया गयाI अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया।
गो तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 18 गोवंश ट्रक बरामद।
March 19, 2025
0
महर्षि टाइम्स
