आगामी पर्व- होलिकोत्सव, होली, ईद को भयमुक्त व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराए जाने व जनपद में चुस्त-दुरुस्त कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा थाना बांसडीह क्षेत्र अंतर्गत पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर आमजन को कराया गया सुरक्षा का एहसास
महर्षि टाइम्स
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा आगामी पर्वो- होलिकोत्सव, होली, ईद को भयमुक्त व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराए जाने व जनपद में चुस्त-दुरुस्त कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना बांसडीह अन्तर्गत पुलिस फोर्स के साथ कस्बा बाजार में भीड़ भाड़ वाले स्थानों में पैदल गश्त कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में पर्वों को सम्पन्न कराने का संदेश दिया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार जनपद में भीड़ नियंत्रण, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रमुख बाजारों, चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास भ्रमण करते हुए आमजन से वार्ता कर सौहार्दपूर्वक त्यौहारों को मनाने की अपील किया गया । इस दौरान विभिन्न प्रकार की दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों एवं आमजन से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया जा रहा है तथा संदिग्ध व्यक्तियों / वस्तुओं की चेकिंग कराई जा रही । यदि किसी भी अराजक तत्वों द्वारा आगामी त्यौहारों में शांति व्यवस्था भंग की जाती है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार व प्रभारी निरीक्षक बांसडीह संजय सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा ।
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस ।*


