निर्माण कार्यों में तेजी लाकर समय से पूर्ण कराने व गुणवत्ता सुनिश्चित करने केदिए निर्देश

MAHARSHI TIMES
0




जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सतही स्रोत आधारित बेलहरी ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण कर प्रगति का लिया जायज

महर्षि टाइम्स 

जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज ग्राम-दुधैला में जल-जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन सतही स्रोत आधारित बेलहरी ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया।

 जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) श्री मुकीम अहमद ने बताया कि सतही स्रोत आधारित बेलहरी ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना की स्वीकृत लागत रुपए-836.33 करोड़ हैं। इसका निर्माण कार्य M/s EIIL-SIPL(JV)  द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें जनपद के विकास खण्ड-बांसडीह, रेवती, बेलहरी, बैरिया एवं मुरलीछपरा के समस्त ग्राम पंचायतों को हर घर नल से जल से आच्छादित किया जाना लक्षित है। योजनान्तर्गत इण्टेकवेल, डब्ल्यू०टी०पी०, सी०डब्ल्यू०आर०, कलियर वाटर राइजिंगमेन, वितरण पाइप लाइन आदि कार्य प्रस्तावित है।

 अधिशासी अभियंता ने बताया कि बेलहरी ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना दुधैला जोन-ZE-4 अन्तर्गत 150 किली0/18 मी० स्टेजिंग अवर जलाशय का निर्माण कराया जा रहा है। जोन अन्तर्गत 2 नग राजस्व ग्रामों-दुधैला एवं अधैला मे वर्तमान आबादी 3413 को हर घर नल से जल से आच्छादित किया जाना प्रस्तावित है। अवर जलाशय का कार्य 65 प्रतिशत पूर्ण है शेष कार्य प्रगति पर है। जोन अन्तर्गत बिछायी जाने वाली 13 किमी० वितरण प्रणाली के सापेक्ष 8.50 किमी0 का कार्य पूर्ण है, शेष कार्य प्रगति पर है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अवर जलाशय का निर्माण यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाय एवं बिछायी गयी वितरण प्रणाली से क्षतिग्रस्त मार्ग को शीघ्र मरम्मत कराकर सुचारू बनाया जाय।

 जिलाधिकारी ने डब्ल्यू०टी०पी० के बाउण्ड्रीवाल, क्लेरीफ्‌लाकूलेटर, सी०डब्ल्यू०आर०, पम्प हाउस, एडमिन बिल्डिंग, लैब बिल्डिंग, एरिएटर का स्थलीय निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों में तेजी लाकर समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top