शैलेश सिंह
बैरिया, बलिया । सोमवार को कोटवा मोड़ (रानीगंज बाजार) स्थित वात्सल्य किड्स प्रीस्कूल में सरस्वती पूजन उपरांत शिक्षा सत्र का सुभारम्भ कर दिया गया ।
विद्यालय की फाउंडर मेंमर श्रीमती पुष्पा सिंह जी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व द्वीप प्रज्वलित कर शिक्षा सत्र का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्ट पंकज सिंह जी ने बताया कि वात्सल्य किड्स प्रीस्कूल एक राष्ट्रीय स्तर का विद्यालय है जो वर्तमान में पूरे देश में 140 शाखाओं को संचालित करता है जिसमें अंतरराष्ट्रीय करिकुलम के साथ प्लेग्रुप, नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के छात्रों का पठन पठान होता है।यह विद्यालय हमारे द्वाबा श्रेत्र का एक मात्र प्रीमियम प्ले स्कूल है जिसमें ट्रेंड और योग्य अध्यापिकाओं द्वारा पठन पाठन का व्यवस्था सुचारू रूप से होता है। विद्यालय में 3 से 7 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का प्रवेश होता है। इस विद्यालय का निर्माण न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अंतर्गत किया गया है जो अपने क्षेत्र मे शिक्षा को आधुनिक तकनीकी और व्यवस्थाओं के साथ संचालित कर रहा है।इस विद्यालय की एकेडमिक व्यवस्था नई दिल्ली हेड ऑफिस द्वारा संचालित होता है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नेहा सिंह ने बताया कि हमारे यहां योग्य और अनुभवी अध्यापिकाओं द्वारा पठन पठान की व्यवस्था है जिनका चयन कृष एजुकेयर नई दिल्ली द्वारा किया गया है जिनकी योग्यता बीएड और एनटीटी होती है। हम न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत अपने विद्यालय को संचालित करते है जिसमें छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाता है और छात्रों को एक्टिविटी बेस पर लर्निंग के माध्यम से मानसिक और शारीरिक रूप से विकसित किया जाता है।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथि और अभिवावकों का आभार विद्यालय के संस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अजित सिंह ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यवस्थापक पियूष सिंह, रोहित राज सिंह, श्रेया सिंह,अद्विका सिंह,नीतू सिंह,रिंकी श्रीवास्तव,खुशी तिवारी,सलोनी सिंह,चंद्रावती देवी,अरुण श्रीवास्तव, भीम साह,उत्पत्ति यादव, राजेश कुमार, राकेश सिंह,मनीष वर्मा,आदर्श गुप्ता,संजू बाबा,मिथिलेश केसरी,रोहित गोस्वामी,अभिषेक गिरी,आजाद सिंह,राज यादव,दीपू कुमार,सनी साह आदि लोग उपस्थित रहे।


