शैलेश सिंह
बैरिया, बलिया। सोमवार को ग्राम कर्णछपरा (उत्तरटोला) में श्री हरेश्वरी भवानी जी की प्रतिमा के प्राणप्रतिष्ठा का द्वितीय वार्षिकोत्सव मनाया गया ।
इस अवसर पर एक दिवसीय हवनात्मक यज्ञ तथा गणपति अथर्वशीर्ष पाठ व श्री दुर्गा सप्तशती सम्पूर्ण पाठ का आयोजन भी किया गया जिसमें दर्जनों यजमानों सहित सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया
गौरतलब है कि उक्त जगह दो वर्ष पूर्व माँ दुर्गा जी के मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा ग्रामीणों म
ने काफी धूम-धाम से कराया था और देश के महान सन्त श्री हरिहरानन्द स्वामी द्वारा दुर्गा प्रतिमा का नामकरण " श्री हरेश्वरी भवानी " किया गया था। एक दिवसीय यज्ञ में प्रमुख रूप से सन्नी सिंह, काशीनाथ सिंह,रामाधार सिंह,उमेश सिंह,ब्रजेश सिंह,उपेन्द्र सिंह,पप्पू सिंह,राजकुमार ठाकुर,झुन्नू सिंह,रमेश सिंह,धनंजय सिंह , पूर्व प्रधान संजय सिंह "चौहान" तथा शैलेश सिंह आदि ने यजमान के रूप में पूजा-अर्चना की । यज्ञ में पंडित सुदामा दुबे व राजेश पाण्डेय सहित कई विद्वान पुरोहितों ने वैदिक मंत्रों का जाप किया । इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में स्त्री,पुरूष भक्तो ने श्री हरेश्वरी भवानी के जयकारों के बीच प्रसाद ग्रहण किया ।



