मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के दिए निर्देश

MAHARSHI TIMES
0


महर्षि टाइम्स 

बलिया। मख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।

बैठक में औद्योगिक अस्थान,बनरही में पानी के निकास के प्रकरण पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया सोख पीट के निर्माण के लिए यू.पी.एस.आई.सी. को प्राकलन भेंजकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।

उपायुक्त उद्योग श्री रवि शर्मा ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 2005 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 1952 आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है तथा 53 आवेदन विभिन्न विभागों के स्तर पर लंबित है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 8850 उद्यम पंजीयन हुआ है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत् 99 लक्ष्य के सापेक्ष 75 आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत हो चुके हैं। जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत् 10 लक्ष्य के सापेक्ष 11 आवेदन तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत् 40 लक्ष्य के सापेक्ष 67 आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत हो चुके हैं।

बैठक में मेसर्स फ्रेंडस कंप्यूटर प्रो0 श्री रजनीकांत सिंह द्वारा पूर्व में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को आपूर्त किए गए कंप्यूटर के भुगतान के प्रकरण पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि शासन से बजट की मांग के लिए अनुस्मारक पत्र प्रेषित कर दिया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी ने व्यापारियों के अनुरोध पर अधिशासी अभियंता,विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत के जर्जर तारों को बदलने या अन्य किसी कारण से विद्युत कटौती होने की सूचना, व्यापारियों को पहले से ही दिया जाना सुनिश्चित किया जाय।

 बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्री कृपा शंकर एवं नगर मजिस्ट्रेट श्री आसाराम वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन श्री अशोक कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल श्री गौरी शंकर प्रसाद,  जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल श्री विजय कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल श्री मंजय सिंह, आनंद सिंह, विनोद कुमार गुप्ता सहित अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top