महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । चितबड़ागांव कस्बा पीसीओ तिराहा पर मंगलवार को भाजपाइयों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला दहन किया।राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने सम्बोधन के दौरान राज्यसभा सांसद नीरज शेखर पर आपत्ति जनक शब्दों का प्रयोग किया था,जिसके बाद भाजपाइयों में खासा आक्रोश देखने को मिला।भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीसीओ तिराहा पर इकट्ठा होकर मल्लिकार्जुन खड़गे व कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।भाजपा नेता व कार्यकर्ता नारेबाजी किया और उन्होंने ने कांग्रेस के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला दहन किया।इस मौके पर भाजपा नेता अभिराम सिंह दारा ने कहा कि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर खुद एक वरिष्ठ सांसद है।वे 2007 से ही लोकसभा व राज्यसभा में है। कांग्रेस के अध्यक्ष ने राज्यसभा में अपने सम्बोधन के दौरान जिस प्रकार संसद के मर्यादा का उलंघन किया,वह न सिर्फ निंदनीय हैं बल्कि घोर अनुशासनहीनता हैं।उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चन्द्रशेखर जी का भी अपमान किया है।भाजपाइयों ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने तथा उन्हें संसद से बर्खास्त करने की मांग किया इस मौके पर मोतीचंद गुप्ता, विवेकानंद सिंह,राजू सिंह,पुनीत सिंह , जीतेन्द्र तिवारी,प्रमोद सिंह,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




