महर्षि टाइम्स
बलिया: चिलकहर स्थित राजधानी रोड पर प्रोपराइटर सुनील सिंह की *आर्शीवाद ट्रेडर्स* के नाम से हार्डवेयर की दुकान में बीती रात किसी कारण बस आग लगने के कारण लगभग 15 से 20 लाख का सामान जलकर खाक हो गया l प्रतिदिन की भांति शाम को दुकान बंद करके दुकानदार सुनील सिंह अपने घर चले गए तथा खाना पीना खाकर सो गए , सुबह लगभग 3:00 बजे प्रोपराइटर सुनील सिंह को किसी शुभेक्षु द्वारा उनके दुकान में आग लगने की सूचना दिया गया सूचना पाते ही दुकानदार सुनील सिंह बिना कोई देर किए दुकान पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड को मोबाइल द्वारा सूचित किया l फायर ब्रिगेड भी तत्परता दिखाते हुए अति शीघ्र मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गया काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के जांबाज जवानों द्वारा आग पर काबू पाते हुए आग की प्रचंड ज्वाला को शांत किया गया, तब तक सब कुछ जलकर राख में बदल गया था l




